रेलवे की बड़ी तैयारी, अब पानी में भी दौड़ेगी ट्रेन, तैयार किया गया ऐसा इंजन

नई दिल्ली/मुंबई: क्या आपने पानी पर दौड़ती ट्रेन देखी है, अगर नहीं तो अब यह मुमकिन होने वाला है. जल्द ही आप ट्रेन को पानी पर दौड़ता हुआ देखेंगे. दरअसल, भारी बारिश के कारण पानी भरने से ट्रेन सेवा बाधित होती है. खासकर मुंबई की लाइफलाइन लोकल के पहिए थमने से लाखों लोग प्रभावित होते हैं. ऐसे में अब मुंबईकर्स के लिए अच्छी खबर है. सेंट्रल रेलवे ने अत्याधुनिक वॉटरप्रूफ लोकोमोटिव इंजन तैयार कर लिया है. जल्द ही इसे पटरियों पर उतारने की तैयारी है. यह इंजन 12 इंच पानी में भी दौड़ सकेगा. आमतौर पर ट्रैक पर 4 इंच पानी जमा होने पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी जाती है. लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा.

12 इंच पानी में भी चलेगा इंजन
‘वाटरप्रूफ’ लोकोमोटिव इंजन को 12 इंच तक जलभराव में भी संचालित किया जा सकता है. सेंट्रल रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, यह अत्याधुनिक लोकोमोटिव इंजन जलभराव के कारण पटरियों पर फंसने वाली लोकल ट्रेनों और लंबी दूरी की ट्रेनों को चला सकते हैं.

Railway की नई पहल : पानी की खाली बोतल दो और उसके बदले 5 रुपये लो!


कुर्ला में तैयार किया गया इंजन
सेंट्रल रेलवे के चीफ पीआरओ सुनील उदासी के मुताबिक, पिछले कुछ सालों में भारी बारिश के दौरान मुंबई में ट्रेन के संचालन पर असर पड़ा है. यही देखते हुए रेलवे ने मोडिफाइड लोकोमोटिव इंजन विकसित किया. इस इंजन की मदद से बारिश में जमा होने वाले पानी में ट्रेन को खींचने में सक्षम है. उदासी के मुताबिक, यह इंजन 12 इंच पानी में भी ट्रेनों को खींचता है. इसे कुर्ला कारसेड में तैयार किया गया है. जरूरत पड़ने पर इसे ट्रैक पर उतारने की तैयारी है.

मुंबई में मिलेगी निजात
मुंबई में हर साल होने वाली दिक्कतों से निजात मिलने वाली है. पिछले साल 25 इंजनों के ट्रैक्शन मोटर में पानी घुसने की वजह से ट्रेनों को रोकना पड़ा था. ट्रैक पर 4 इंच से अधिक पानी होने पर इंजन के नीचे लगे ट्रैक्शन मोटर खराब होने की भी संभावना रहती है. इंजन फेल हो जाता है और ट्रेन जस की तस खड़ी रखनी पड़ती है. नए इंजन में ट्रैक्शन मोटर को पूरी तरह सील कर दिया गया है. इससे इंजन के अंदर पानी जाने की संभावना न के बराबर है.

Comments

Post a Comment