दक्षिण कोलकाता में पुल का हिस्सा गिरा, कई वाहनों के दबे होने की आशंका

कोलकाता: दक्षिण कोलकाता के माजेरहट में फ्लाइओवर का हिस्सा गिरने से बड़ा हादसा हुआ है. हादसे में कई वाहनों के दबे होने की आशंका है. रेस्कयू टीम एंबुलेंस मौके पर पहुंच चुकी है. राहत और बचाव कार्य जारी है. तस्वीरों में देख सकते हैं कि कैसे कई वाहन पुल के ऊपर फंसे हुए है.



View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter








ANI @ANI







: Majerhat bridge in South Kolkata has collapsed. More details awaited.











पुल के ढह जाने से आसपास के इलाकों की बिजली सप्लाई कट गई है.

















ANI @ANI







: Eye-witnesses react after a part of Majerhat bridge in South Kolkata collapsed.








बता दें कि कोलकाता में 2016 में भी इसी तरह का एक बड़ा हादसा हुआ था. उस समय गिरिश नगर पार्क में एक निर्माणाधीन पुल 31 मार्च, 2016 को ढह गया था. इस घटना में 27 लोग मारे गए थे और 70 से अधिक घायल हुए थे.



Comments