नई दिल्ली. दीवाली नजदीक है और इस बात का अंदाजा 'बिग बॉस' के घर से लगाया जा सकता है. हर हफ्ते 'बिग बॉस' के घर में दीवाली की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं, घर में मेहमान बनकर आए हैं पिछले सीजन 'बिग बॉस 11' की विनर शिल्पा शिंदे और मास्टर माइंड विकास गुप्ता. इन दोनों ने आकर घरवालों को दो भागों में बांट दिया है, अब घर का माहौल एक बार फिर से गहमा-गहमी वाला हो चला है. बुधवार के शो में विकास और श्रीसंत का झगड़ा कुछ ज्यादा ही बढ़ गया. जिसके बाद श्रीसंत ने अपना परिवार यानी टीम बदलने की कोशिश की.
रोमिल ने शिल्पा से कही दिल की बात
जहां मंगलवार को हुई 'बिग बॉस गांव की रंगोली प्रतियोगिता' का पहला दौर गुप्ता परिवार द्वारा जीता गया था, वहीं शिल्पा की टीम नई ऊर्जा और सकारात्मकता के साथ दिन शुरू करती है. शिल्पा की टीम का समर्थन करते हुए, रोमिल चौधरी ने शिल्पा से अपने दिल की बात का इजहार किया. रोमिल ने शिल्पा को बताया कि पिछले साल के प्रतिभागियों में उन्होंने शिल्पा को 'मां' का खिताब दिया गया था. 'बिग बॉस 11' की विनर शिल्पा इस बात से इमोशनल हो जाती हैं.

एक दूसरे पर उछाला कीचड़
रोहित, सोमी और मेघा रंगोली को बेकार कर देते हैं, क्योंकि दीपक और मेघा रंगोली की तुलना किसी मुर्गी की तस्वीर से कर देते हैं. थोड़ी देर में विकास गुप्ता और श्रीसंत की बहस हो जाती है और विकास श्रीसंत को अव्यवहारिक और दिमागी रूप बीमार व्यक्ति कहा. इस बात पर श्रीसंत हाइपर हो जाते हैं और गुप्ता परिवार को छोड़कर शिंदे परिवार के सदस्य बन जाते हैं.
दीपिका और श्रीसंत मिलकर करणवीर से रंग चुराने की कोशिश करते हैं. वहीं करणवीर और विकास, श्रीसंत और रोमिल से खुद को बचाने की कोशिश करते हैं, इस टास्क के दौरान करणवीर को चोट लग जाती है. इसके बाद दीपक को दुख होता है कि उन्होंने श्रीसंत का साथ क्यों दिया. एक बार फिर टास्क को गुप्ता परिवार जीतने में कामयाब होता है. जिसके बाद शिल्पा और विकास घर से विदा लेते हैं.
रोमिल ने शिल्पा से कही दिल की बात
जहां मंगलवार को हुई 'बिग बॉस गांव की रंगोली प्रतियोगिता' का पहला दौर गुप्ता परिवार द्वारा जीता गया था, वहीं शिल्पा की टीम नई ऊर्जा और सकारात्मकता के साथ दिन शुरू करती है. शिल्पा की टीम का समर्थन करते हुए, रोमिल चौधरी ने शिल्पा से अपने दिल की बात का इजहार किया. रोमिल ने शिल्पा को बताया कि पिछले साल के प्रतिभागियों में उन्होंने शिल्पा को 'मां' का खिताब दिया गया था. 'बिग बॉस 11' की विनर शिल्पा इस बात से इमोशनल हो जाती हैं.
एक दूसरे पर उछाला कीचड़
रोहित, सोमी और मेघा रंगोली को बेकार कर देते हैं, क्योंकि दीपक और मेघा रंगोली की तुलना किसी मुर्गी की तस्वीर से कर देते हैं. थोड़ी देर में विकास गुप्ता और श्रीसंत की बहस हो जाती है और विकास श्रीसंत को अव्यवहारिक और दिमागी रूप बीमार व्यक्ति कहा. इस बात पर श्रीसंत हाइपर हो जाते हैं और गुप्ता परिवार को छोड़कर शिंदे परिवार के सदस्य बन जाते हैं.
दीपिका और श्रीसंत मिलकर करणवीर से रंग चुराने की कोशिश करते हैं. वहीं करणवीर और विकास, श्रीसंत और रोमिल से खुद को बचाने की कोशिश करते हैं, इस टास्क के दौरान करणवीर को चोट लग जाती है. इसके बाद दीपक को दुख होता है कि उन्होंने श्रीसंत का साथ क्यों दिया. एक बार फिर टास्क को गुप्ता परिवार जीतने में कामयाब होता है. जिसके बाद शिल्पा और विकास घर से विदा लेते हैं.
Comments
Post a Comment