सत्ता का महासमर में गंगानगर जिले के रायसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र का पूरा लेखा-जोखा

सत्ता के महासमर में आज हम बात करेंगे....गंगानगर जिले के रायसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र की...ये सीट गंगानगर जिले की सबसे बड़ी सीट हैं...क्षेत्र के ज्यादातर गांव भारत पाक सीमा से सटे हैं...पाकिस्तान के साथ दो दो युद्द के निशान आज भी इस गांव में देखे जा सकते हैं...आज भी इस क्षेत्र में लोग विकास का मुंह देखने के लिए तरस रहे हैं..। ये सीट एससी के लिए रिजर्व सीट है...सोना देवी बावरी इस सीट से विधायक हैं..जो 2013 में जमीदांरा पार्टी से जीती थी..शिक्षा,स्वास्थ्य,जलभराव इस क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या हैं

Comments