HAL ने नकारे कांग्रेस के आरोप, कहा- विमानों की डिलीवरी में पार्टी नहीं

इंडिया टुडे ने एक और RTI के जरिए HAL अधिकारियों की दसॉ एविएशन के अधिकारियों के साथ बीते 5 साल में हुई बैठकों के बारे में जानना चाहा. HALने अपने जवाब में कहा, ‘HAL के मार्केटिंग डिपार्टमेंट, कॉरपोरेट ऑफिस ने बीते 5 साल में HAL अधिकारियों और दसॉ अधिकारियों के बीच दो बैठकों का समन्वय किया. ये बैठकें 22 जून 2014 और 27 जुलाई 2014 को हुईं.

courtsey By - https://aajtak.intoday.in/story/buzz-rafael-deal-rti-hal-political-prime-minister-narendra-modi-rafael-fighter-jets-french-company-dassault-aviation-atrc-1-1043950.html

Comments