मैं भाग्य हूं: जीवन में सर्घर्ष का भी है बहुत महत्व

मैं भाग्य हूं... आपका मार्ग दर्शक, आपका साथी, आपका वो साथी जो आपको नेकी की राह दिखाता है, जीवन में तरक्की का मार्ग दिखाता है. हर कोई यही चाहता है कि तरक्की करे, उन्नती करे, सफल बने, पर कभी-कभी जीवन में आने वाली समस्याएं आपको सही रास्ते से भटका देती हैं. तो आखिर ऐसे में क्या करना चाहिए. ये आज मैं आपको एक कहानी के माध्य से बताऊंगा.  वैसे तो हर इंसान को कभी न कभी कठनाइयों का सामना करना पड़ता है. कभी-कभी अपमान का सामना भी करना पड़ता है. कई बार किसी की बात हमें इतनी कड़वी लग जाती है हम दुखी हो जाते हैं. 

Comments