
ख़बरदार के अपने खास शो में आज हम सबसे पहले अगस्ता वेस्टलैंड केस में उस राजनीति का विश्लेषण करेंगे...जिस राजनीति में कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी ने उस बात को राजनैतिक बारूद बना लिया है. जिस बात का ज़िक्र इस केस में पकड़े गए बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने ईडी के साथ पूछताछ में कथित तौर पर किया था और वो बात मिसेज़ गांधी की थी. बीजेपी इसी मिसेज़ गांधी वाली बात को लेकर कांग्रेस पर हमलावर है. जिसमें उसने आज अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी मोर्चे पर लगा दिया. तो उधर कांग्रेस भी पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी को लेकर आ गई. जिन्होंने कहा कि अगास्ता केस से सोनिया गांधी या राहुल गांधी का कोई लेना देना नहीं है. लेकिन बीजेपी के हमले लगातार हो रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आज मिशेल के खुलासों और उसके द्वारा अपने वकील को दी गई. पूछताछ के ब्यौरे वाली चिट को लेकर...उस फैमिली बाम वाला तंज किया. जो फैमिली बाम उनके मुताबिक हर बिचौलिया चाहता है. उधर कांग्रेस इस राजनीति में घिरी ज़रूर है लेकिन वो बैकफुट पर दिखना नहीं चाहती. सवाल यही है कि क्या कांग्रेस हमलावर होकर इस केस में अपना बचाव कर पाएगी. जो केस अब ऐसा लगता है कि हफ्तों तक खिंचने वाला है.
Comments
Post a Comment