मजदूरों को पेंशन, 100 रुपये के प्रीमियम पर हर महीने मिलेंगे 3000

Interim Budget 2019 अपने आखिरी बजट में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे मजदूरों की सामाजिक सुरक्षा की दिशा अहम ऐलान किया है. सरकार ने इनके लिए पेंशन स्कीम की घोषणा की है. गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद विपक्ष इस तरह के आरोप लगा रहा था कि इसकी सबसे बड़ी मार असंगठित क्षेत्र पर पड़ी है.

courtsey By - https://aajtak.intoday.in/story/government-announces-poension-scheme-for-unorganized-sector-labours-in-budget-2019-1-1058442.html

Comments