दूर होंगे किसानों के कष्ट? बजट से आस लगाए है अन्नदाता

केंद्र की मोदी सरकार शुक्रवार को अंतरिम बजट 2019 पेश करेगी. यह मौजूदा सरकार का आखिरी बजट है. मोदी सरकार किसानों की किस्मत बदलने का दावा करती है. माना जा रहा है कि चुनावी साल के चलते इस अंतरिम बजट में किसानों के लिए बहुत कुछ खास किए जाने की घोषणा हो सकती है.

courtsey By - https://aajtak.intoday.in/story/budget-2019-narendra-modi-government-piyush-goyal-farmers-tpt-1-1058375.html

Comments