Andaman and Nicobar Islands Lok Sabha constituency अंडमान और निकोबार द्वीप समूह लोकसभा सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के विष्णु पद राय ने यहां से तीन बार चुनाव जीतकर कांग्रेस के सामने चुनौती पैदा कर दी है. यहां पर कांग्रेस को सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ने ही हराया है. अब साल 2019 में इस सीट पर होने वाला लोकसभा चुनाव बेहद दिलचस्प होगा.
courtsey By - https://aajtak.intoday.in/story/lok-sabha-election-2019-andaman-and-nicobar-islands-constituency-union-territory-bjp-congress-1-1058370.html
Comments
Post a Comment