शारदा चिट फंड घोटाले के ये 2 मुख्य आरोपी आज हैं BJP में

तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी सरकार जानबूझकर ममता बनर्जी सरकार को निशाना बना रही है. पार्टी का कहना है कि अगर केंद्र सरकार इतनी निष्पक्ष है तो टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले शारदा चिट फंड घोटाले के आरोपी मुकुल रॉय और असम सरकार में मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा के खिलाफ जांच क्यों नहीं हो रही है.

courtsey By - https://aajtak.intoday.in/story/saradha-chit-fund-scam-mukul-roy-himanta-biswa-sarma-bjp-congress-tmc-1-1059067.html

Comments