मैं भाग्य हूं: मुसीबत में ना हों परेशान

मैं भाग्य हूं के इस एपिसोड में आपका स्वागत है. भाग्य आपके आने वाले कर्मों का फल है. कर्म की महता पहले भी थी. आज भी रहेगी और अंनत काल तक रहेगी. कर्म हमें हमेशा इश्वर में आस्था रखने की प्रेरणा देता है. लेकिन कुछ लोग हैं जो ईश्वर में यकीन तो रखते हैं कि लेकिन उनकी जिंदगी में जब कोई परेशानी आती है तो वे ईश्वर को ही दोष देते हैं. जबकि सच्चाई ऐसी नहीं है.

Comments