अलप्पुड़ा: कम्युनिस्ट विरासत वाली सीट, जो बन गई है कांग्रेस का गढ़

केरल की अलप्पुड़ा सीट एक वीआईपी संसदीय क्षेत्र मानी जाती है. यहां से दिग्गज कांग्रेसी और पूर्व केंद्रीय मंत्री के.सी. वेणुगोपाल सांसद हैं. यह सीट कांग्रेस का गढ़ रही है, हालांकि माकपा ने यहां उसे कड़ी टक्कर दी है.शुरुआती तीन आम चुनाव में यहां से कम्युनिस्ट उम्मीदवार जीते थे, लेकिन पिछले कई बार से इस सीट पर कांग्रेस का ही कब्जा है.

courtsey By - https://aajtak.intoday.in/story/loksabha-kerala-alappuzha-seat-communist-legacy-congress-hold-dat-1-1059097.html

Comments