ननकाना साहिब पर हमले से पाकिस्तान का चेहरा बेनकाब, कहां गायब हैं सिद्धू- बीजेपी


लेखी ने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की संख्या लगातार कम हुई है. पाकिस्तान में हिंदू और सिखों का जबरन धर्मांतरण हो रहा है. पाकिस्तान में कोई भी अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं है. लेखी ने कहा कि पाकिस्तान में ननकाना साहिब में हमला शर्मनाक है. हमारी पाकिस्तान से मांग है कि हमलावरों के खिलाफ सख़्त एक्शन हो. अल्पसंख्यकों को सुरक्षित माहौल मिलना चाहिए. 
बीजेपी नेता ने ये भी कहा कि हिंदू, सिख जैसे अल्पसंख्यकों का अपहरण करके जबरन धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है. ननकाना साहिब में हमला कायरतापूर्ण है. पाकिस्तान में ईशनिंदा के कानून में सजाया मौत तक दी जा रही है.

लेखी ने कहा कि अल्पसंख्यक दाह संस्कार भी नहीं कर पा रहे हैं. ननकाना साहिब की घटना से साफ हो गया है कि भारत में CAA सही लाया गया है. वहीं बीजेपी ने इस मामले में कांग्रेस की खामोशी पर भी सवाल उठाए हैं. इसके अलावा तरुण चुघ ने कहा कि पंजाबियों के लिए ननकाना साहिब का बहुत महत्व है, वहां गुरु नानक का जन्म हुआ. जिस तरह से वहां हमला हुआ उसकी बीजेपी घोर निंदा करती है. 

Comments