तेजस के आधुनिक वर्जन का डिजाइन आया सामने, जानिए आखिर कैसे राफेल को दे सकेगा टक्कर January 05, 2020 Get link Facebook X Pinterest Email Other Apps एरोनॉटिकल डिजाइन एजेंसी (ADA) और हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा आधुनिक फाइटर प्लेन बनाने को लेकर अध्ययन किया जा रहा है. केंद्र सरकार अगर इन्हें बजट मुहैया कराती है तो इन आधुनिक फाइटर प्लेन का निर्माण संभव हो सकेगा. प्रोजेक्ट डिजाइनर ने कहा कि तेजस फाइटर को देखते हुए ट्विन इंजन वाले आधुनिक तेजस का निर्माण आसानी से किया जा सकता है. इस फाइटर प्लेन का प्रोटोटाइप अगले कुछ हफ्तों में पहली बार आईएनएस विक्रमादित्य के डेक पर लैंड करेगा. इसमें यूएस द्वारा निर्मित F404-GE-IN20 टर्बोफोन इंजन लगाया गया है. नया तेजस दो F414 इंजन से लैस होगा और यह अत्याधुनिक तकनीक और हथियारों से भी लैस होगा. इसमें पहले के मुकाबले पायलट की सुरक्षा का भी खास ख्याल रखा गया है. इसका वजन 23 टन होगा. 2030 तक यह भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल होगा. साइज में यह लगभग मिग-29K विमान के बराबर होगा. इसमें 9 टन तक हथियारों को लोड किया जा सकता है. डेक पर जगह बचाने के लिए इसके विंग्स फोल्ड किए जा सकेंगे. स्पीड की बात करें तो यह मैक 1.6 या दो हजार रुपए किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरेगा. यह फाइटर प्लेन लेटेस्ट रडार सिस्टम से लैस होगा. इसकी मदद से हवा, जमीन और समुद्र में भी दुश्मनों का पता लगाया जा सकेगा. सभी फाइटर प्लेन मेड इन इंडिया डेटा लिंक्स के साथ आएंगे. हाल ही में संपन्न हुए परीक्षण के दौरान एस्ट्रा एयर टू एयर मिसाइल में लंबी अवधि के वैरिएंट सहित भारत में निर्मित हथियारों की मेजबानी की गई थी, जो जेट विमानों का परीक्षण करेगी. प्रोजेक्ट डिजाइनर्स ने कहा कि 2030 से लेकर 2050 तक 750 से ज्यादा एयरक्राफ्ट्स को बदले जाने की जरूरत होगी. 2040 तक वायुसेना के बेड़े का शान बढ़ाने वाले सुखोई 30MKI को भी रिटायर करने की जरूरत होगी. ट्विन इंजन वैरिएंट वाले तेजस के बारे में डिजाइनर्स का मानना है कि यह तरक्की की ओर एक कदम है क्योंकि वह मेड इन इंडिया फाइटर प्लेन बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. यह तेजस से अधिक सक्षम और महंगा जरूर होगा लेकिन दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने में इसका कोई सानी नहीं होगा. अगर इसकी फंडिंग की जाती है तो 2030 तक यह सेना के स्क्वाड्रन में शामिल हो जाएगा. भविष्य के फाइटर प्लेन पर काम कर रहे डिजाइनर्स का मानना है कि ट्विन इंजन वाला तेजस लड़ाकू विमान राफेल का मुकाबला कर सकेगा. यह उसकी तुलना में जरा भी कम नहीं होगा. साफ है कि यह पूरी तरह से भारत में डिजाइन और विकसित किया जाएगा. हवाई सेवाओं में हमारी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए यह एक बड़ा कदम साबित होगा. Comments
Comments
Post a Comment