JNU में गुंडागर्दी की हद पार हो गई, एम्बुलेंस तक पर हमला कर दिया

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU). 5 जनवरी की रात यहां मास्क पहने कुछ गुंडों ने जमकर तोड़-फोड़ मचाई. डंडे और लाठियों से स्टूडेंट्स और टीचर्स को पीटा. इस वारदात में करीब 28 लोग घायल हुए. इन लोगों में जेएनयूएसयू की अध्यक्ष आइशी घोष भी शामिल हैं. घायलों के इलाज के लिए एम्स और दिल्ली के बाकी अस्पतालों के डॉक्टर्स यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंचे थे. वो जिस एंबुलेंस से आए थे, गुंडों ने उसे भी नहीं छोड़ा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब एंबुलेंस JNU कैंपस में एंट्री कर रही थी, उस वक्त कई सारे लोगों ने एंट्रेंस गेट पर उसके ऊपर हमला किया. हमला करने वाले लोगों ने मास्क पहने हुए थे. एंबुलेंस की खिड़की तोड़ी गई और उसमें बैठे डॉक्टर्स को भी बाहर निकालने की कोशिश की गई. ‘द हिंदू’ की रिपोर्ट के मुताबिक, महर्षि वाल्मीकि अस्पताल के जनरल सर्जन प्रवीण का कहना है,

Comments