CAA: मोदी के मंत्री बॉलीवुड सितारों के साथ मुंबई में डिनर पर करेंगे चर्चा January 05, 2020 Get link Facebook X Pinterest Email Other Apps CAA यानी नागरिकता संशोधन कानून. इसके खिलाफ लगातार प्रदर्शन हो रहा है. कुछ सपोर्ट कर रहे हैं, तो कुछ इसका विरोध कर रहे हैं. बीजेपी की तरफ से कई रैलियां की जा रही हैं. लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. प्रेस कॉन्फेंस भी की जा रही है.अब CAA के सपोर्ट के लिए एक मिस्ड कॉल नंबर जारी किया गया है. वहीं दूसरी ओर सरकार सीएए पर बॉलीवुड का भी समर्थन हालिस करने की कोशिश कर रही है. इसके लिए बॉलीवुड के स्टार्स को डिनर दिया जा रहा है. 5 जनवरी यानी रविवार को ये डिनर मुंबई के होटल हयात में होने जा रही है. यहां रेल मंत्री पीयूष गोयल स्टार्स से इंटरैक्ट करेंगे. शाम 8 बजे शुरू होने वाली पार्टी में CAA पर चर्चा होगी. यहां पर पीयूष गोयल के साथ-साथ बीजेपी उपाध्यक्ष जय मांडा भी होंगे. वो CAA के खिलाफ फैलाई जा रही अफवाहों और सच्चाई पर चर्चा करेंगे. इसके बाद स्टार्स के साथ डिनर करेंगे. हालांकि इसमें कौन-कौन शामिल होगा, ये बात अभी सामने नहीं आई है. Comments
Comments
Post a Comment