सेक्स, फ्री नेटफ्लिक्स के नाम पर CAA सपोर्ट में मिस्ड कॉल ली जा रही है! January 05, 2020 Get link Facebook X Pinterest Email Other Apps एक फोन नंबर है. जिस पर आपको नेटफ्लिक्स का 6 महीने का और एप्पल टीवी का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन मिलेगा, 1000 जीबी डाटा मिलेगा, लड़कियों से बात करने का मौका मिलेगा. अगर आप T20 वर्ल्ड कप में चाहते हैं कि धोनी इंडिया को लीड करें, तो इस नंबर पर मिस्डकॉल करिए. अगर आपको 15 लाख रुपये चाहिए, तो इस नंबर पर कॉल करिए. इस नंबर पर कॉल करने से आपको 100 फीसदी नौकरी मिलने की गारंटी है. वगैरह-वगैरह, बातें सोशल मीडिया पर तैर रही हैं. मतलब ये नंबर सोशल मीडिया पर सिर्फ इसलिए वायरल किया जा रहा है, जिससे लोग इस पर कॉल करें. पर ये नंबर असल में किस लिए है? नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं बीजेपी लोगों को ये समझाने की कोशिश कर रही है कि सीएए क्यों जरूरी है. सीएए के समर्थन में बीजेपी रैली निकाल रही है. घर-घर जा कर लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है. पार्टी ने एक नंबर भी जारी किया है. सीएए को समर्थन करने वाले इस पर मिस्डकॉल कर सकते हैं. ये नंबर टोल- फ्री है. और पार्टी ने लोगों से अपील की है कि वो इस पर मिस्ड-कॉल देकर नागरिकता कानून का समर्थन करें. बीजेपी के कई नेताओं के ट्वीटर हैंडिल से ये नंबर ट्वीट किया गया है. और CAA को सपोर्ट करने के लिए मिस्ड काल करने की अपील की गई है. सोशल मीडिया पर लोगों को मिसलीड करने के लिए कुछ लोग बीजेपी आईटीसेल को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. वहीं कुछ लोग इसे बीजेपी का पीआर स्टंट बता रहे हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ये ट्रोलर्स हैं जो बीजेपी को ट्रोल कर रहे हैं. Comments
Comments
Post a Comment