आंख मारने वाली लड़की प्रिया हुई 'वायरल'

वैलेंटाइन वीक में अचानक ये खूबसूरत लड़की नेशनल क्रश बन गई है. इसके वीडियो शेयर होने लगे हैं. वैसे हर किसी का कोई ना कोई क्रश होता है, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई लड़की पूरे देश यानी नेशनल क्रश बन गई हो. अगर आपने अभी तक ये वीडियो नहीं देखा है, तो सबसे पहले ये वीडियो देखिए. इस वीडियो में जो लड़की नज़र आ रही है, उसके दिवाने हिंदुस्तान के ज़्यादातर लड़के बन चुके हैं. इस लड़की का नाम है प्रिया प्रकाश वारियर...........प्रिया की आंख मारने क अदा ने सोशल मीडिया को अपने कब्ज़े में कर लिया है.

Comments